जिला कलक्टर ने औचक निरीक्षण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों की दिए आवश्यक निर्देश

ram

जोधपुर। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने बुधवार को उम्मेद एवं मथुरादास माथुर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही, संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अग्रवाल ने पीसीटीएस पोर्टल पर आरसीएच इंडिकेटर्स की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। साथ ही, एएनसी पंजीकरण, टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव के डाटा अपडेटशन करने के निर्देश दिए।

मरीजों एवं परिजनों से मिल रही सुविधाओं का लिया फीडबैक
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने उम्मेद अस्पताल के पोस्टल नेटल वार्ड नंबर 2, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, स्त्री रोग बहिरंग विभाग, ओ पी डी, प्रसव कक्ष, परामर्श कक्ष, लघु शाल्यगार, कोलपोस्कोपी कक्ष, एक्टिव स्टेज एरिया लेबर रूम, इमेडिट पोस्ट डिलीवरी वार्ड, स्क्रबिंग रूम, जेडीयू आईसीयू कॉम्प्लेक्स, ईसीजी कक्ष, अन्य वार्डों सहित पूरे अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिल रही व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर निशुल्क दवा, निशुल्क जांच समेत अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं साफ सफाई पर संतुष्टि जाहिर की। अग्रवाल ने चिकित्सा अधिकारियों को मरीजों से सहानुभूति रखते हुए सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों से प्रसव के संबंध में जानकारी ली।

चिकित्साधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां प्रति दिन औसतन 60 से अधिक प्रसव होता है। इस दौरान उन्होंने डेली ड्यूटी चार्ट, डेली एलडी डाटा एवं ड्यूटी रोस्टर डेली अपडेट की प्रक्रिया को देखा। साथ ही, रेजिडेंट डॉक्टरों की हौसला अफजाई की। उन्होंने नर्सिंग ऑफिस 1ेज ग्रेड अंजना ओजा की तारीफ करते हुए कहा इनकी मॉनिटरिंग एवं प्रबंध बहुत ही शानदार है। जिला कलक्टर ने सभी को निर्देश दिए कि समय पर उपस्थित होकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक को अस्पताल का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफजल हकीम, विभागाध्यक्ष गाइनी डॉ. रिजवाना साहिन सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

मथुरादास माथुर अस्पताल का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मथुरादास माथुर अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई एवं सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओ को पुख्ता रखने के निर्देश दिए, ताकि मरीजो को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का अभाव पाया गया, जिसे नियमित मोनिटरिंग करते हुए साफ-सफाई करवाने, सफाई कर्मचारीयो की संख्या बढ़ाने, टॉयलेट की सफाई नियमित रूप से करवाने सहित मेडिकल वेस्ट का निर्धारित नॉमर्स अनुसार निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने पार्किंग एवं अस्पताल के बेसमेंट का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आगामी मानसून को देखते हुए बेसमेंट एवं परिसर में पानी इक्कठा होने की स्थिति में पानी निकासी के पर्याप्त संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी वार्ड्स में नियमित साफ़ सफाई, समय पर चद्दर बदलने, शीतल पेयजल, मरीजों के परिजनों के लिए पर्याप्त छाया की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *