महिला मतदाता जागरूकता हेतु कलश यात्रा को जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने कलेक्टे्रट से हरीझण्डी दिखाकर किया रवाना

ram

दौसा- महिला एवं बाल विकास विभाग दौसा के सौजन्य से महिला मतदाता जागरूकता हेतु परियोजना दौसा के अधीन कार्यरत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा को जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीना ने कलेक्टे्रट से हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर जिला कलक्टर द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान तिथि 19 अप्रेल 2024 हेतु सभी मतदाताओं से शत प्रति6ात मतदान करने का आह्वान किया गया। कल6ा यात्र जिला कलेक्टे्रट, दौसा से सोमनाथ चौराहा होते हुए रावत पैलेस होटल पहुंची, जहां पोषण अभियान अंतर्गत 9 से 23 मार्च तक पोषण पखवाडा के तहत जिला स्तरीय सुपोषण मेले का आयोजन किया गया। उपनिदे6ाक, महिला एवं बाल विकास विभाग, दौसा द्वारा कुपोषण को दूर करने हेतु पोषण भी, पढाई भी, जनजातीय, पारंपरिक, क्षेतर््ीय और स्थानीय आहारी प्रथाओं पर आधारित पोषण पर ध्यान केंद्रित करना एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य और 6िा6ाुओं छोटे बच्चे का आहार प्रथाएं विषय पर उपस्थित मानदेय कर्मियों को विस्तृत जानकारी दी गई। मानेदय कर्मियाें द्वारा कार्य6ााला स्थल पर 08-10 व्यंजन प्रदर्6ानी स्टॉल (जनजातीय, पारंपरिक, क्षेतर््ीय और स्थानीय आहारी प्रथाओं पर आधारित) लगाई गई। व्यंजन स्टॉल प्रदर्6ानी का जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, दौसा द्वारा अवलोकन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *