जिला कलक्टर ने किया विभिन्न राजकीय कार्यालयों का औचक निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति, नेहरू युवा केन्द्र एवं कार्यालय उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाए सवाई माधोपुर का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने कार्यालय उप रजिस्ट्रार, सहकारी समितियाँ, सवाईमाधोपुर का औचक निरीक्षण कर विभागीय अधिकारी से विभाग द्वारा सम्पादित एनजीओ, खेल संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन, ग्राम सेवा सहकारी समितियों के रजिस्ट्रेशन एवं नियंत्रण सहित विभिन्न कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने उप रजिस्ट्रार डॉ. किशन लाल मीना से क्रय विक्रय सहकारी समिति के माध्यम से न्यूनतम समर्थन पर मूल्य पर सरसों की खरीद के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उप रजिस्ट्रार द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंक के माध्यम से जिले के लगभग 47 हजार किसानों को 1 करोड़ 14 लाख रूपये की राशि का ऋण वितरण किए जाने की जानकारी प्रदान की गई।
खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश:- जिला कलक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदामों की वर्तमान स्थिति एवं खाद वितरण प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सभी किसानों को समान अनुपात में खाद वितरण सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्रय-विक्रय सहकारी समिति का निरीक्षण कर सहकारी समिति के गोदाम में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता रखे जाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सहकारी समितियों की मासिक प्रगति की जांच कर नियमित मॉनिटरिंग करने एवं समय-समय पर ओडिट करवाने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए। ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता की सम्भावना न रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पाई गई पत्रावलियों के रख रखाव की व्यवस्था सुधारने के निर्देश प्रदान किये गये साथ ही पुरानी पत्रावलियों के डिजिटलाईजेशन हेतु निर्देशित किया गया।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं कार्यालय का निरीक्षण:- इस दौरान जिला कलक्टर ने उप निदेशक समेकित बाल विकास कार्यालय सवाई माधोपुर में संस्थापन शाखा, केश स्टोर शाखा का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कक्ष में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर पत्र-पत्रावलियों को भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पूरक पोषाहार, पूर्व बाल्यावस्था शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, रैफरल सेवायें आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने उप निदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा से प्राइवेट बिल्डिंग में संचालित आंगनबाड़ियों की जानकारी प्राप्त कर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण युक्त अल्पाहार की जानकारी प्राप्त की। वहीं सरकार की प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
नेहरू युवा केन्द्र का निरीक्षण:- जिला कलक्टर ने नेहरू युवा केंद्र के जिला कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने माई भारत पोर्टल पर अधिक से अधिक स्कूल एवं कॉलेजों को नॉलेज इंस्टीट्यूट के रूप में पंजीकरण कराने के निर्देश जिला युवा अधिकारी हर्षित खण्डेलवाल को दिए। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र के वॉलेन्टियर्स के माध्यम से मानसून के दौरान पौधारोपण हेतु “एक पौधा माँ के नाम” मुहीम को जन-जन पहुंचाने के लिए अभियान चलाकर समाज में जागरूकता लाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *