झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले की ग्राम पंचायत गोरधनपुरा, बड़ोदिया, दुबलिया एवं कड़ोदिया में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविरों का सघन दौरा कर औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविरों में किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों में प्रगति की जानकारी लेते हुए शिविर प्रभारी एवं कार्मिकों को अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीणों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत सर्वे कार्य, विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ई-केवाईसी, जनाधार सीडिंग, पेंशन सत्यापन आदि कार्यों के लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करें।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम विकास अधिकारी से कहा कि पेंशन सत्यापन के लक्ष्यों को पूर्ण कर कार्यपूर्णता का प्रमाण-पत्र दें। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व से संबंधित कोई समस्या व प्रकरण लम्बित न रहे इसके पूर्ण प्रयास किए जा रहे है। इन शिविरों के माध्यम से भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने रायपुर तहसीलदार को निर्देश दिए कि रायपुर तहसील क्षेत्र की सिवायचक जमीन को अभियान चलाकर राजकीय व सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आरक्षित करवाएं। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत में बनाए जाने वाले मृत्यु प्रमाण-पत्र की एक प्रति संबंधित पटवारी को भी देना सुनिश्चित करें ताकि समय पर आसानी से म्यूटिशन खोले जा सकें।
शिविरों में जिला कलक्टर ने 11 अंको विशिष्ट फार्मर आईडी से मिलने वाले लाभों एवं सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी स्थानीय समस्याओं पर भी सुनवाई करते हुए स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शिविरों में जिला कलक्टर ने लाभार्थियों को विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेन्ट स्लीप, आयुष्मान कार्ड एवं टीबी रोगियों को पोषण किट का वितरण किया। साथ ही शिविर के दौरान आपसी सहमति से कराए गए बंटवारों के विभाजन पत्र भी सहखातेदारों को दिए गए।
निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में तहसीलदार रतनलाल भील, काननूगो सविता शर्मा, बड़ोदिया शिविर में उपखण्ड अधिकारी असनावर विकास प्रजापति, स्थानीय सरपंच बालचंद, दुबलिया व कड़ोदिया शिविर में तहसीलदार जगदीश सिंह झाला, एसएचओ विष्णु सिंह सहित कृष्णपाल सिंह झाला स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने चार किसान रजिस्ट्री शिविरों का किया औैचक निरीक्षण
ram