सवाई माधोपुर। पेयजल व्यवस्था को सुधारने और शहरवासियों को सुचारू रूप से स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने सोमवार को प्रातः मधुवन कॉलोनी, हरिजन बस्ती, अम्बेडकर नगर खेरदा, बापू नगर में पेयजल सप्लाई का निरीक्षण कर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कॉलोनी वासियों से संवाद कर पेयजल सप्लाई की समयावधि, शुद्धता, प्रेशर आदि के बारे में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कन्टीजैन्सी के तहत बापूनगर में निर्मित नवीन नलकूप से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति में हुए सुधार की उपभोक्ताओं से जानकारी भी ली। उन्होंने अधिशाषी अभियंता हरज्ञान मीना को आमजन को निर्धारित समय पर शुद्ध पेयजल सप्लाई करने व प्रत्येक कनेक्शन धारकों द्वारा नल में टोंटी लगाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आवश्यक प्रेशर के साथ सप्लाई किया जाए जिससे कि बिना मोटर के भी पानी प्रत्येक उपभोक्ता को प्राप्त हो सके। उन्होंने पानी को अनावश्यक बर्बाद करने व एक से अधिक कनेक्शन रखने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य सचिव महोदय के निर्देशानुसार आमजन को समय पर शुद्ध पेयजल उचित प्रेशर के साथ उपलब्ध करवाए व पेयजल के दुरूपयोग पर नियंत्रण के लिए कार्ययोजना बनाकर सक्रियता के साथ कार्य करें। उन्होंने आम नागरिकों से आव्हान किया कि पेयजल की अनावश्यक बर्बादी नहीं करे जिससे अंतिम छोर तक के उपभाक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके।
जिला कलक्टर ने किया पेयजल सप्लाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण
ram