जिला कलक्टर ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण

ram

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलौदी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोड़ा का आकस्मिक निरीक्षण कर साफ-सफाई व चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदी में कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच कर सभी चिकित्साकर्मियों को निर्धारित समय पर नियमित रूप से चिकित्सालय आने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित स्टाफ से उनके कार्यो एवं उत्तर दायित्वों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साफ-सफाई के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाए।
इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फलौदी में ओपीडी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए चिकित्साकर्मियों को मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा वितरण केंद्र, प्रसूता वार्ड, दवा स्टॉक रूम, जांच केंद्र सहित विभिन्न कक्षों का भी गहन निरीक्षण किया।
उन्होंने उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, निःशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने एवं मरीजों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रकार की सेवाओं को पूर्ण दुरुस्त करें जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
इस दौरान उन्होंने ड्रेसिंग रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने लैब में जाकर वहां होने वाली हिमोग्लोबिन, ब्लड, शुगर आदि जांचों की जानकारी प्राप्त कर उनकी सूची सदृश्य स्थान पर चस्पा करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भर्ती होने वाले मरीजों को रैफर करने की संख्या अधिक होने के कारणों की जानकारी लेते हुए उच्च अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सभी सीएचसी/पीएचसी पर सरकार की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निःशुल्क जांच, निःशुल्क दवा आदि जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी होर्डिंग्स व फ्लैक्स के माध्यम से आमजन को प्रदान कर लाभांवित करने के निर्देश दिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा का किया औचक निरीक्षण:- जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लहसोडा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र परिसर एवं कक्षों में गंदगी देख नाराजगी गहरी जाहिर करते हुए प्रभारी अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से साफ-सफाई सुनिश्चित करवाने एवं चिकित्सा व्यवस्था के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने पर चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को चार्जशीट देने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *