रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने की जनसुनवाई, 51 से अधिक परिवादों का हुआ समाधान

ram

बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप रात्रि चौपाल के माध्यम से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंवाद और जनसुनवाई की जा रही है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने शुक्रवार रात को बारां जिले की सुदूरवर्ती ग्राम पंचायत सनवाड़ा (ब्लॉक शाहाबाद) में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए। जिला कलक्टर ने शुक्रवार रात को जिला मुख्यालय से 130 किलोमीटर दूर स्थित अंतिम ग्राम पंचायत सनवाड़ा में रात्रि चौपाल की और वहीं रात्रि विश्राम भी किया। शनिवार प्रातः उन्होंने पुनः क्षेत्र में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को ज़मीनी स्तर पर विकास कार्यों का जायजा लेकर निर्देश दिए। इस रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को बेझिझक जिला कलक्टर के समक्ष रखा। कुल 51 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति में अनियमितता, सड़क मरम्मत, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमिहीनों को पट्टे आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अनेक मुद्दे प्रमुख रहे। जिला कलक्टर ने कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया, जबकि शेष प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की।

विशेष योग्यजनों को मिला सम्मान और प्रमाण

रात्रि चौपाल में एक विशेष पहल के तहत गांव मढ़ी सामर सिंह निवासी रजनी और गांव पाटन निवासी राहुल को मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उन्हें भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो सकेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, एडीएम जबर सिंह, सीईओ जिला परिषद राजवीर सिंह चौधरी, एसडीएम मुकेश मीणा, डीएफओ अनिल यादव, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना, पीएचईडी के एसई राजवीर सिंह, बिजली विभाग के एसई एन एम बिलौटिया, सहायक निदेशक सतीश परिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गेंदा लाल, संयुक्त निदेशक हरिबल्लभ मीणा एवं सहायक निदेशक दुर्गा शंकर मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रात्रि चौपाल से पहले और बाद में निरीक्षण कर जायजा लिया

रात्रि चौपाल से पूर्व जिला कलक्टर ने सीताबाड़ी मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली और मेला स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता योजना तैयार करने के निर्देश दिए। रात्रि विश्राम के बाद प्रातःकाल जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत निर्मित पक्का चेकडैम का निरीक्षण किया और जल संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की। जिला कलक्टर ने वन विभाग द्वारा किए जा रहे पौधारोपण और संरक्षण कार्यों का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने शाहाबाद-समरानिया क्षेत्र में नरेगा के तहत चल रहे कार्यों की गुणवत्ता, उपस्थिति एवं भुगतान प्रक्रिया की भी समीक्षा की। जल जीवन मिशन के तहत पेयजल प्रगति का जायजा जिला कलक्टर ने ग्राम निवाड़ी में जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने और घरेलू कनेक्शन देने की प्रगति का भी निरीक्षण किया और संबंधित अभियंताओं को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *