जिले में 10 अप्रैल को चेटीचण्ड, 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को श्री महावीर जयंती आदि त्यौहार मनाये जाएंगे। जिले में लागू आदर्श आचार संहिता एवं उक्त त्यौहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने आदेश जारी कर बताया कि समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील गांवों एवं कस्बों में विशेष ध्यान देकर कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उक्त सभी त्यौहार आपसी भाईचारे एवं प्रेम भावना से मनाए जाने वाले त्यौहार हैं और जिलेवासी भी इन्हें पूर्ण हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। उन्होंने इन त्यौहारों पर शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को सजग रहकर उनके क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही नायब तहसीलदारों को भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर उक्त त्यौहारों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारीगण भी अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखें तथा प्रत्येक छोटी-बड़ी घटना की जानकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध संसाधनों से प्रदान करें ताकि आवश्यक पढ़ने पर समय रहते जाप्ता आदि तैनात कर विशेष ध्यान रखा जा सके।