बालोतरा। जिले में अच्छी बरसात का दौर जारी है, जिससे नाडी, तालाब, खडीन, जोहड, एनिकट इत्यादि में पानी का स्तर अचानक बढ़ रहा है, जिससे हादसे होने का भी खतरा बढ़ने की सम्भावना है।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने आमजन से अपील की है कि वे भरे हुए तालाब, नाडियों, खडीन, एनिकट इत्यादि से दूर रहें एवं उसमें किसी प्रकार से नहाने या तैरने का प्रयास भी नहीं करे। उन्होंने जीवन की सुरक्षा के लिए इस प्रकार के तालाबों से दूरी बनाएं रखने की अपील की। विशेष रूप से बच्चों को इनसे दूर रहने को जागरूक करें।
उन्होंने यह भी अपील की है कि आमजन बारिश के दौरान नदी, नालों को पार करते समय पहले यह जान ले कि उसमें जल स्तर कितना है, उसके बाद ही नदी, नालों को सावधानीपूर्वक पार करे।
जिला कलक्टर ने इस सम्बन्ध में विशेष रूप से बच्चों को पानी से भरे हुए नाडी, तालाब, खडीन इत्यादि से दूर रखे जाने की अपील की एवं लोगों से कहा कि वे बच्चों को अपनी ओर से पूरी हिदायत दे कि वे इन भरे हुए तालाब, नाडियों से दूर ही रहे एवं किसी प्रकार का उसमें नहाने का प्रयास नहीं करे और न ही अपने जीवन को जोखिम में डाले।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने 05 अगस्त, सोमवार को ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली पाक्षिक बैठक में प्रस्ताव लेकर समस्त सरपंचगणो, वार्डपंचों के माध्यम से ग्रामीणजनो में जागरूकता फैलाने एवं जलभराव वाले क्षेत्र में नही जाने हेतु प्रस्ताव पारित करवाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र मे मुनादी करवाने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणजन, बच्चे जलभराव वाले क्षेत्र में नही जाए। जिससे अप्रिय घटनाएं घटित होने से बचा जा सके।


