जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने आईओसीएल पाइपलाईन क्षेत्रों का किया संयुक्त निरीक्षण

ram

ब्यावर। जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत एवं पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह शनिवार को जिले के दौरे पर रहे। जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बर, सेंदड़ा सहित इत्यादि क्षेत्रों में आइओसीएल की पाइपलाइन से तेलचोरी के संवेदनशील पॉइंट्स का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने पाइपलाइन से ऑयल चोरी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर आइओसीएल व पुलिस विभाग के अधिकारियों को ऑयल चोरी को सख्ती से रोकने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने आइओसीएल के अधिकारियों को पाइपलाइन की सुरक्षा मानकों को बढ़ाने व चाक चौबंद रहने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आइओसीएल व पुलिस विभाग को कोआर्डिनेशन रखने के निर्देश दिए जिससे कि चोरी को रोका जा सके।

जिला कलेक्टर ने संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाकर मॉनिटरिंग करने के साथ ही वर्तमान में चल रहे प्रोजेक्ट में कार्यरत श्रमिकों की पुलिस को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने कहा कि पूर्व में चोरी वाले स्थानो व संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के साथ कोआर्डिनेशन रखते हुए पेट्रोलिंग करते रहे । किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।

इस दौरान आइओसीएल के विभागीय अधिकारी अमित अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को आइओसीएल के तकनीकी कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। अग्रवाल ने बताया कि पाइपलाइन क्षेत्र के आसपास किसी भी छेड़छाड़ की सूचना पुलिस और आईओसीएल के टोल फ्री नंबर 18001806545 पर दी जा सकती है। आईओसीएल ऐसे सगज नागरिकों की पहचान गुप्त रखता है और उन्हें पुरस्कृत भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *