मालपुरा में जिला कलेक्टर एवं एसपी ने ली शांति समिति की बैठक

ram

-पदयात्रियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने पड़े : डॉ. सौम्या झा

टोंक। पंचायत समिति मालपुरा के राजीव गांधी सभागार में शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा एवं पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संयुक्त रूप से 59 वीं डिग्गी लक्खी मेला व मालपुरा में आने वाली कावड़ यात्रा सहित आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों के अवसर पर शांति व सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति की बैठक ली। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि 11 अगस्त को जयपुर से 59 वीं लक्खी पदयात्रा डिग्गी के लिए रवाना होगी, जिसमें लाखों की संख्या में पदयात्री कल्याण जी के दर्शनों के लिए आएंगे।

पदयात्रा 11 से 15 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान डिग्गी आने वाले सभी पदयात्रियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों सहित आमजन की भी है। जिला कलेक्टर ने मालपुरा में 12 अगस्त को आने वाली कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे, जिस पर शांति समिति के सदस्यों ने कावड़ यात्रा को लेकर अपने-अपने सुझाव देते हुए प्रशासन की ओर से लिए जाने वाले निर्णय में अपना सहयोग देने की बात कही।

पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यात्राओं एवं डिग्गी मेले को लेकर आमजन को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसे लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। बैठक में सदस्यों ने डिग्गी कल्याण यात्रा के दौरान पार्किंग व्यवस्था, चांदसेन बांध पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था, जल भराव वाले स्थानों एवं रपटों पर चेतावनी बोर्ड, अतिक्रमण, जंगल कटाई के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक सुरेश चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीसलपुर पुनर्वास व डिग्गी मेला प्रभारी हरिताभ आदित्य, जिला परिषद की सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, कार्यवाहक एसडीएम कपिल शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वा, पुलिस उपाधीक्षक महेंद्र कुमार मीणा, तहसीलदार राहुल पारीक, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह, शेरसिंह राजावत, एडवोकेट रघुवीर सिंह आखतड़ी, त्रिलोक चंद जैन, रामप्रसाद वर्मा, आकाश शर्मा, त्रिलोक विजय, एडवोकेट नितिल कुमावत, नजरूद्दीन सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *