भीलवाड़ा। कानून व्यवस्था के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता की अध्यक्षता में वी.सी. के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
वी.सी. में जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत, अति. जिला मजिस्ट्रेट शहर वंदना खोरवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिवपाल जाट, जिले के अति. पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।
जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखने, सतर्कता बरतनें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा थानाधिकारी को त्योहारों तथा विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले कार्यकमों, जुलूस, शोभायात्राओं एवं मेलों के दौरान मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस जाप्ता लगाने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही शांति समितियों की बैठके समय-समय पर थाने एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित करे इसके लिए निर्देशित किया।
शहरभर में कई जगह हुए योग कार्यक्रम –
शहर के अन्य स्थानों पर तथा उद्यानों में दो हजार से अधिक महिला पुरुषों बच्चों ने योग किया वहीं जिले में प्रत्येक तहसील मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों पर योग किया गया। योग में डा.रवीन्द्र शर्मा, डा.हरिकृष्ण वैष्णव, प्रशिक्षक डॉ. विजय कुमार वर्मा, नरेन्द्र माछर, ऋचा गोयल, अन्नु दुग्गड़, विजयराज सोनी, संदीप जैन, रिकिसा डागा, कोमल जैन, विजया शर्मा, अनुश्री दुग्गड़, अभिलाषा झंवर, स्नेहलता, पवन पाण्डेय आदि ने योग में सहयोग किया। रोटरी क्लब द्वारा नींबू पानी एवं सरस डेयरी के सहयोग से छाछ के पाउच वितरित किये गये। आयुर्वेद विभाग के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।