बूंदी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को तालेड़ा उपखंड के कैथूदा गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं जिला कलक्टर के समक्ष रखीं। रात्रि चौपाल के दौरान 24 प्रकरण प्राप्त हुए।
जिला कलक्टर गोदारा ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से पेयजल आपूर्ति के समय बिजली आपूर्ति सुचारू रखने, गैर खातेदारी से खातेदारी, विद्युत लाइन शिफ्ट करवाने, इंटर लॉकिंग करवाने, विद्युत विभाग से डिमांड नोटिस जारी करवाने, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करवाने, खैल मैदान का सीमाज्ञान करवाकर समतल करवाने और अतिक्रमण से जुड़ी समस्याओं को कलक्टर के सामने रखा।
रात्रि चौपाल के दौरान, जिला कलक्टर ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया और शेष समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारीयों को समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।
ग्रामीणों ने जिला कलक्टर द्वारा लगाई गई रात्रि चौपाल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा। जिला कलक्टर गोदारा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेगा।
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, उपखंड अधिकारी तालेड़ा एचडी सिंह, तहसीलदार व विकास अधिकारी तालेड़ा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।



