जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने किया नशा मुक्ति केंद्रों का औचक निरीक्षण

ram

झालावाड़। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को चन्द्रावती ग्रोथ सेन्टर में राजस्थान अनुसूचित जाति महिला एवं शिशु विकास समिति द्वारा संचालित जिला नशा मुक्ति केंद्र तथा हल्दी घाटी रोड़ गुड़ा गावड़ी स्थित सुशीला देवी ट्रस्ट सोसायटी नशामुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में भर्ती नशा पीड़ितों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें पुनः स्वस्थ, नशामुक्त और स्वाभिमानी जीवन की ओर लौटने के लिए प्रेरित किया।
राठौड़ ने केंद्र की आधारभूत सुविधाएं, दवा वितरण प्रणाली, परामर्श और चिकित्सकीय सेवाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र में रहने, भोजन, साफ-सफाई, मनोरंजन, योग एवं ध्यान जैसे गतिविधियों के संचालन की जानकारी ली और व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया।
नशा मुक्ति केंद्र में नशे के शिकार व्यक्तियों को अधिकतम 90 दिनों तक उपचार एवं पुनर्वास के लिए रखा जाता है। इस दौरान उन्हें शारीरिक उपचार के साथ-साथ मानसिक और भावनात्मक रूप से भी सशक्त बनाने के लिए नियमित परामर्श, सामूहिक चर्चाएं, मोटिवेशनल सत्र और सामाजिक पुनर्वास की गतिविधियों से जोड़ा जाता है।
जिला कलक्टर ने मरीजों से संवाद करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिससे बाहर निकलना कठिन जरूर है, लेकिन असंभव नहीं। उन्होंने सभी को यह विश्वास दिलाया कि प्रशासन और समाज मिलकर हर ऐसे व्यक्ति को सहयोग देगा, जो नशा छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहता है। राठौड़ ने केंद्र को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु भी निर्देश दिए।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, कार्यवाहक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीताराम मीणा, राजस्थान अनुसूचित जाति महिला एवं शिशु विकास समिति एवं नशा मुक्ति केन्द्र ग्रोथ सेन्टर की सचिव लाड वर्मा, सुशीला देवी ट्रस्ट सोसायटी नशामुक्ति केन्द्र हल्दी घाटी रोड़ के प्रोजेक्ट मैनेजर देवेन्द्र सहित नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारीगण और चिकित्सा विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *