जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने आरआरआर सेंटर पर पहुंचकर जमा करवाए अनुपयोगी कपड़े

ram

चूरू। चूरू नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर पुराने बस स्टैंड के पास रैन बसेरे में शुरू किए गए आरआरआर (रीड्यूस, रीयूज, रीसाईकिल) सेंटर पर सोमवार को जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने खुद के लिए अनुपयोगी तथा जरूरतमंदों के लिए में उपयोगी सामान जमा करवाया।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार सवेरे सेंटर का निरीक्षण किया तथा यहां कपड़े जमा करवाए। उन्होंने इस दौरान सेंटर की व्यवस्थाएं देखीं तथा व्यवस्थाओं में बेहतरी के लिए कमिश्नर अभिलाषा सिंह को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं मानवता की सेवा की दिशा में यह अनूठी पहल है। इससे न केवल पर्यावरण प्रदूषण से बचाव होगा, वस्तुओं का सही निस्तारण होगा, वहीं जरूरमंद लोगों के लिए यह वस्तुएं उन्हें आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। जिला कलक्टर ने इस दौरान कमिश्नर से कहा कि एसएचजी महिलाओं को इससे जोड़कर अनुपयोगी कपड़ों से उपयोगी सामान बनाया जा सकता है। कमिश्नर अभिलाषा सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी तथा सेंटर का बेहतरीन संचालन किया जाएगा।
इस दौरान जिला कलक्टर ने हर आम और खास से अपील की है कि अपने घरों में रखा वह सामान यहां जमा करवाएं, जिसका किसी अन्य जरूरतमंद के लिए उपयोग हो सकता है। आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि इसके लिए एक एप्प बनाया जा रहा है जिसके उपयोग से कोई भी व्यक्ति परिषद को अपने यहां रखे ऐसे सामान के बारे में सूचित कर सकेगा, जिसके बाद परिषद की टीम वहां जाकर वह सामान एकत्र कर लेगी। इस दौरान उप वन संरक्षक भवानी सिंह, एडीपीआर कुमार अजय, भारत भूषण पूनिया, अजय वर्मा सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *