जिला कलक्टर ने दीवारों पर की जा रही चित्रकारी का किया अवलोकन

ram

चूरू। जिला कलक्टर सुराणा ने मंगलवार को पीएचईडी कार्यालय के पास चित्रकारों द्वारा की जा रही पेंटिंग का अवलोकन किया तथा कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि चित्रकारों द्वारा की जा रही चित्रकारी शहर को सुंदर व मोहक अंदाज दे रही हैं। चूरू नगरपरिषद द्वारा ऎसी प्रतियोगिताओं का आयोजन सराहनीय है। इससे कलाकारों को भी हौसला मिलता है। साथ ही शहर भी सुंदर होते हैं। उन्होंने दीवारों पर उकेरे गए चित्रों को देखकर कहा कि यह मोहक चित्र निश्चित तौर पर गुजरने वाले यात्रियों को लुभाते हुए रोकेंगे। वहीं बाहर से आने वाले प्रवासियों को भी आकर्षित करेंगे।

सुराणा ने कहा कि चूरू सहित अन्य नगरनिकायों में भी ऎसे नवाचार किए जाएं तथा सौन्दर्यकरण पर ध्यान दिया जाए। उन्होंने आयुक्त से कहा कि पुराने कलक्ट्रेट की दीवारों पर भी टेराकोटा जैसा रंग-रोगन करवाया जाए। साथ ही शहर में अधिकतम फुटफॉल वाले स्थानों पर भी चित्रकारी करवाई जाए। इस मौके पर एडीपीआर कुमार अजय, प्रधानाचार्य मुकुल भाटी सहित कलाकार मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, डीएफओ भवानी सिंह, उद्योग महाप्रबंधक नानुराम गहनोलिया, आत्मा परियोजना निदेशक दीपक कपिला, चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित मातुश्री कमला गोयनका टाउन हॉल में चूरू नगरपरिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय पेंटिंग प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार राशि, प्रमाण -पत्र व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने बताया कि पेंटिंग प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में सौरभ प्रजापत प्रथम, दीपक गुर्जर द्वितीय तथा कनिष्ठ वर्ग में प्रियंका व आदित्यविक्रम मोठसरा प्रथम, प्रिति प्रजापत व वंदना राठौड़ द्वितीय तथा विशाल वाल्मिकी व संदीप महावर तृतीय स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *