जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया अमृता हाट मेले का अवलोकन

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार शाम को जिले के सरदारशहर उपखंड मुख्यालय पर ताल मैदान में चल रहे अमृता हाट मेले का अवलोकन कर व्यवस्थाएं देखीं और सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुराणा ने कहा कि राजीविका से जुड़ी महिलाएं प्रयास करें कि आंचलिक उत्पादों का बाजार तैयार हो। इसके लिए राजीविका महिलाएं अपने उत्पादों को आधुनिक प्लेटफॉर्म पर बिक्री करें। क्षेत्र की विशेषताओं को बड़े पैमाने पर विकसित करने के लिए स्थानीय आवश्यकताओं में क्षेत्रीय उत्पादों का उपयोग हो। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद को ऑनलाइन खरीदने और बेचने के लिए राज सखी मोबाइल ऎप का उपयोग करें।

सीईओ श्वेता कोचर ने कहा कि मेले के आयोजन से क्षेत्रीय उत्पादों के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और राजीविका से जुड़ी महिलाओं को मंच मिलने से उनकी आयपरक गतिविधियों में भी उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान चूरू एसडीएम बिजेंद्र सिंह, तहसीलदार रतनलाल मीणा, सरदारशहर नगरपरिषद आयुक्त मघराज डूडी, नायब तहसीलदार प्रहलाद राय, डॉ चंद्रभान आदि अतिथि भी मंचस्थ रहे। सांस्कृतिक संध्या में सीकर से श्रीराम पार्टी ने कच्छी घोड़ी नृत्य व राउमावि ताल मैदान सरदारशहर की बालिकाओं ने लोक नृत्य प्रस्तुति दी तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने म्यूजिकल चेयर गतिविधि में भाग लिया। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ‘ लोगो युक्त मेमेंटो एवं प्रशस्ति- पत्र देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

जिला कलक्टर एवं अतिथियों ने मेले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाई गई 120 स्टॉलों का अवलोकन किया तथा उत्पादों की जानकारी लेते हुए सराहना की। सहायक निदेशक जयप्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि अमृता हाट मेले अब तक स्वयं सहायता समूहों की स्टॉलों पर करीब 06 लाख की बिक्री हुई। सुपरवाइजर कृष्णा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन जितेन्द्र शर्मा ने किया। इस दौरान सुपरवाइजर पूजा गेट, संगीता, शकुंतला, जेंडर स्पेशलिस्ट ज्ञानप्रकाश, अंकित सैनी, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक, संदीप भांभू, पूनम चौहान, मंजू, सुमन चौधरी, रोशनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *