चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए। इस अवसर पर एसपी जय यादव, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, सीईओ श्वेता कोचर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के जरिए समस्त उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में ई-फाइल व ई-डाक पेंडेंसी को समाप्त करें व डिस्पोजल टाइम को कम करें। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक पेंडेंसी न रहे। फाइल डिस्पोजल में समय का ध्यान रखते हुए एवरेज डिस्पोजल टाइम को कम करें। इसी के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपनी विभागीय मशीनरी को सेंसेटाइज करें व पेंडेंसी को समाप्त करें। किसी भी स्तर पर 30 दिन से अधिक की पेंडेंसी को यथाशीघ्र निस्तारित करें। इसी क्रम में अधिकारी स्वयं आई गॉट कर्मयोगी पोर्टल पर विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा अपने विभागीय कार्मिकों को भी कर्मयोगी प्रशिक्षण में इनरोल करवाएं।
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए जिले में बिजली व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। विभागीय मशीनरी को प्रबंधित करें तथा संसाधनों के सुचारू संचालन के साथ समुचित सप्लाई की जाए। इसी के साथ ऑनलाइन नामांतकरण, सीमाज्ञान व खाता विभाजन के लंबित आवेदनों का समयबद्ध ढंग से निस्तारण करें। बजट घोषणाओं में भू- आवंटन के प्रकरणों को त्वरितता से पूरा करें।
उन्होंने आरडीएसएस योजना में लंबित कार्यों को पूरा करवाने, अटल ज्ञान केन्द्र, पीएम आवास योजना, सीएम स्वनिधि योजना, बजट घोषणाओं में भू-आवंटन, जल जीवन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत योजना, मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम कुसुम योजना आदि सहित विभिन्न योजनाओं व विभागीय कार्यों की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए।
एसपी जय यादव ने कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समुचित निर्देश दिए।
इस दौरान डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीएसओ शुभम शर्मा, एसीईओ दुर्गा ढाका, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ मदनलाल गहनोलिया, पीएचईडी प्रोजेक्ट एडिशनल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, आईसीडीएस डीडी डॉ नरेन्द्र शेखावत, एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़, जिला मत्स्य अधिकारी लवदीप शर्मा, उद्योग महाप्रबंधक उजाला, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।



