जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में दिए निर्देश

ram

चूरू। जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। जन स्वास्थ्य शासन-प्रशासन के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इससे खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। जिला कलेक्टर सुराणा सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन के मध्येनजर जिला रसद अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरुद्ध जांच करते हुए कार्यवाही करें। टीम फील्ड में रहे तथा नियमित तौर पर खाद्य सामग्री निर्माताओं व विक्रेताओं की जांच कर खाद्य सामग्री अमानक पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्यवाही करें। इस दौरान सुराणा ने कहा कि रेवेन्यू व कृषि विभाग की टीम फसल कटाई एक्सपेरिमेंट के दौरान मौजूद रहे, ताकि किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि डीएपी की आपूर्ति एवं वितरण की माॅनीटरिंग करें। सुनिश्चित करें कि नियमित वितरण हो तथा एएसपी के उपयोग के लिए किसानों को मोटिवेट करें। इसके लिए अपने सहायक कृषि अधिकारी एवं सुपरवाइजर सहित रेवेन्यू की टीम के आपसी समन्वय से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाए।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में पानी भराव की समस्या को देखें तथा पानी को रियूज व रिचार्ज करने के लिए प्लानिंग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार रोड रिपेयरिंग के कार्यों के प्रस्ताव भिजवाएं। उन्होंने उद्योग विभाग के अधिकारियों से कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट के आयोजन के लिए समस्त तैयारियां समयबद्ध ढंग से सुनिश्चित करें तथा निवेशकों व क्षेत्र के लोगों को आधिकारिक जागरूक किया जाए। इसके साथ ही नियमित आईईसी गतिविधियां भी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्हें सभी अधिकारियों से कहा कि जिला मुख्यालय पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे रैन बसेरा में आरआरआर सेंटर का शुभारंभ किया गया है, सभी अधिकारीगण इस केंद्र में अपने घर के नकारा एवं पुराने सामान को जमा करवाएं ताकि जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने सभी नगरनिकाय अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी नगर निकायों में आरआरआर केंद्र स्थापित किए जाएं, वह ताकि जरूरतमंदों को आधिकाधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने सभी ब्लाॅक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों में तंबाकू निषेध के पोस्टर्स, बैनर आदि लगवाए जाएं तथा कार्यालय परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाया जाए। परिसरों में तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें। इसी के साथ विद्यालयों में भाषण व निबंध आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाए। बैठक के दौरान उन्होंने सातड़ा में 132 केवी जीएसएस, बिजली कटौती, बिजली कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, सरकारी भवनों पर सोलर सिस्टम, विशेष ग्राम सभा, सीएमओ एवं सीएस कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों, संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, जनसुनवाई व सतर्कता समिति में प्राप्त प्रकरणों, हरियाणा बाॅर्डर से शराब तस्करी, बकाया भुगतान, गिरदावरी, प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव की यात्राओं के दौरान दिए गए निर्देशों की अनुपालनाओं, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग, ‘शुद्ध आहार – मिलावट पर वार‘ अभियान, मौसमी बीमारियों के प्रबंधन व चिकित्सा सेवाओं आदि को लेकर निर्देश दिए।

इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एसीईओ चैनाराम, डीसीएफ भवानीसिंह, डिस्काॅम एसई वीआई परिहार, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, कृषि संयुक्त निदेशक डाॅ जगदेव सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डाॅ ओमप्रकाश, आईसीडीएस उपनिदेशक डाॅ नरेंद्र शेखावत, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, सीपीओ भागचंद खारिया, सनिवि एक्सईएन बीएल सोनी, महिला अधिकारिता उपनिदेशक जयप्रकाश, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, उद्योग सहायक आयुक्त उजाला सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के जरिए सभी उपखंडों से उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *