कोटपूतली-बहरोड़। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेंद्र यादव की विशिष्ठ उपस्थिति एवं जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्टर सभागार में सोमवार को जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई. इस दौरान विधायक कोटपुतली हंसराज पटेल, विधायक बहरोड़ डॉ. जसवंत यादव, विधायक विराटनगर कुलदीप धनखड़, विधायक बानसूर देवीसिंह शेखावत, विधायक मुंडावर ललित यादव, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, नगर सभापति पुष्पा सैनी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन सहित समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री यादव ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अधिकारी पूर्ण सजगता व गंभीरता के साथ कार्य करते हुए विकास कार्यों एवं योजनाओं की धरातल पर गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आमजन तक आधारभूत सुविधाओं की पहुंच में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें अधिकारी
यादव ने पीएचईडी विभाग की समीक्षा कर कहा कि ग्रीष्म ऋतु में आमजन को पेयजल संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पडे इसके लिए जलदाय विभाग के अधिकारी स्वीकृत कार्यों में गति लाते हुए प्राथमिकता से धरातल पर उतारे। उन्होंने पीएचईडी अधीक्षण अभियन्ता से स्वीकृत कार्यों, प्रक्रियाधीन कार्यों, कंटिंजेंसी प्लान, इमरजेंट प्लान, जनसंख्या अनुरूप पेयजल स्रोतों, ट्यूबवेल, सरकार को भेजे गए प्रस्ताव, वर्तमान जिले की पेयजल आपूर्ति की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिये कि विभिन्न मदों में स्वीकृत पेयजल कार्यों को निर्धारित समयावधि तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जल्द ही पुन: पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि पेयजल के संबंध में विभिन्न मदों से स्वीकृत कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय एवं तकनीकी स्वीकृति की विस्तृत सूचना बनाकर जनप्रतिनिधियों व उच्च स्तरीय अधिकारियों को भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में सुचारू पेयजल आपूर्ति के संबंध में सभी ब्लॉक में उपखण्ड अधिकारियों के द्वारा क्षेत्राीय विधायक, प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाकर उसे अमल में लाएं। जयपुर ग्रामीण सांसद सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि जेजेएम के तहत फिजेबल गांवों में कार्यादेश के बाद कार्यों का क्रियान्वयन निश्चित टाइम लाइन अनुसार सुनिश्चित करावे। वहीं नॉन फिजेबल गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर पेयजल प्रभावित क्षेत्रानुसार टैंकरों की मांग का आकलन कर आपूर्ति करावे एवं टैंकरों से पानी सप्लाई की जीपीएस के माध्यम से मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जेजेएम के तहत हो रहे कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो, इस हेतु हर स्तर पर समन्वय के साथ प्रयास किए जाए जिससे इसका लाभ आमजन को मिले।
जमीनी स्तर पर दिखे विकास कार्य, अधिकारी फील्ड में जाकर देखें वस्तुस्थिति- सिंह
राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत सरकार की लगभग 43 ऐसी योजना है जो सामान्य व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की योजना है। दिशा की बैठक का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि सरकार की मंशानुरूप योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचे और सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें। उन्होंने पेयजल, एनएचएआई, बाल विकास, बैंकिंग योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अधिकारी योजनाओं और विकास कार्यों के सिर्फ आंकड़े नहीं बल्कि वास्तविक स्थिति जनप्रतिनिधियो को बताएं और दिशा की बैठक में भी प्रस्तुत करें, साथ अधिकारियों को अपडेटेड आंकड़े प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।
पीएम सूर्य घर योजना से करें लोगों को लाभांवित- राव राजेन्द्र
सांसद ने केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप अधिक से अधिक नागरिकों को रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए जागरूक कर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कहा कि इस योजना से उपभोक्ता को सब्सिडी मिलने के साथ उनका जीरो बिल होगा तथा सरकार को भी विद्युत आपूर्ति में सहयोग मिलेगा, इस हेतु विशेष कार्ययोजना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य करें- सांसद
राजेन्द्र ने एनएचएआई अधिकरियों को क्षेत्र में किए जा रहे हाई वे, फ्लाई ओवर, अंडर पास एवं अन्य सड़क निर्माण कार्यों, स्वीकृत कार्यों, वर्क प्लान, गुणवत्ता की स्थिति, कार्य समयबद्धता, संबंधित एजेंसी पर विस्तृत चर्चा कर सड़कों को दुर्घटना रहित बनाने के लिए आवश्यक उपायों को अपनाने, सड़क किनारे से वर्षा जल निकासी उपाय, कट्स एवं यू-टर्न को बंद करने पर उपलब्ध विकल्प को साइनेज के माध्यम से दर्शाने, टोल पर लोकल पब्लिक (20 किमी दायरे में आने वाले) को टोल चार्ज से मुक्त रखने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश



