रतनगढ । स्थानीय राजकीय जालान महाविद्यालय में खादी की सार्थकता को रेखांकित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं गांधी अध्ययन केंद्र के निदेशक डॉ सुशील त्यागी ने बताया कि विद्यार्थियों को खादी के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) ए के सक्सेना ने कहा कि हम सबको यह प्रयास करना चाहिए कि हमारे पास कम से कम एक वेशभूषा खादी की हो। उन्होंने विद्यार्थियों को इस तरह के आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधक खादी भंडार केंद्र के राजेश चौहान ने खादी बनाने से लेकर, वितरण तक की व्यवस्था को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम अधिकारी रेखा शर्मा ने कार्यक्रम को प्रो के ऐस चारण तथा प्रो के सी जोशी ने भी संबोधित किया। डॉ प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर खादी के प्रति जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। इस अवसर पर डॉ धनराज पांड्या , डॉ श्यामसुंदर पारीक, डॉ आशा वर्मा तथा स्वयंसेवकों में दिव्या, हेमलता परमेश्वर आदि सहित भारी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे।
खादी पर हुई चर्चा, निकाली गई रैली
ram