राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार पर की चर्चा

ram

गंगानगर। निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदाता सूची में लिंगानुपात सुधार सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त सभी राजनैतिक दलों द्वारा बीएलए प्रथम की नियुक्ति करते हुए इसकी सूचना जल्द से जल्द उपलब्ध करवाई जाये। राजनैतिक दल के संबंधित पदाधिकारी बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करते हुए उनकी सूचना ईआरओ के माध्यम से भिजवायें ताकि उक्त सूचना निर्वाचन विभाग को प्रेषित की जा सके। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान प्रतिशत में सुधार, मतदाता सूची में लिंगानुपात और मतदाता जनसंख्या अनुपात में सुधार हेतु भी चर्चा की गई। साथ ही राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से चुनाव प्रक्रिया में सुधार हेतु सुझाव और उनसे जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी, दिशा-निर्देश से अवगत करवाते हुए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे मतदाता सूची को अद्यतन करते हुए त्रुटि रहित बनाने में सहयोग करें। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाये ताकि कोई भी पात्र मतदाता बनने से वंचित न रहे। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न सुझाव देते हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी रणजीत कुमार, भाजपा से प्रदीप धेरड़, आईएनसी से भीमराज डाबी, मुकेश मिढ्ढा, नीरज ठकराल, सीपीआईएम से विजय कुमार रेवाड़, बीएसपी से भजनसिंह घारू सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *