पाली। भीषण गर्मी की अधिकता में लॉ वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे पाली जिले के चामुंडेरी सब स्टेशन क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का डिस्कॉम टीम ने अतिरिक्त नया पॉवर ट्रांसफार्मर लगाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया।
पाली वृत के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विभाग की सबसे पहले प्राथमिकता है कि आम उपभोक्ताओं को गुणवत्ता के साथ विद्युत आपूर्ति मिले इसके लिए पाली जिले में स्थानीय विधायक की अनुशंषा पर स्वीकृति जारी करवाकर सहायक अभियन्ता (पवस), नाना के अधीन 33/11 केवी सब-स्टेशन चामुण्डेरी पर 3.15 एमवीए का एक अतिरिक्त नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है। अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफॉर्मर के स्थापित हो जाने से ग्राम लुन्दाडा, मालनू, मालधर ढाणी, लालपुरा एवं डूंगर जी भागल के सभी श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक व निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
डिस्कॉम ने चामुण्डेरी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए नया पॉवर ट्रांसफार्मर किया स्थापित
ram