आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा की बैठक आयोजित

ram

टोंक। जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने हीटवेव, अधिक तापमान में मौसमी बीमारियों के उपचार, मेडिकल विभाग की तैयारियों, गर्मी के मौसम में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति, नियमित एवं पर्याप्त जलापूर्ति को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रो-एक्टिव होकर कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल आपूर्ति की अग्रिम व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को कोई परेशानी नहीं आएं। उन्होंने नवीन हैंडपंप लगाने, खराब हैंडपंपों की मरम्मत, ट्यूबवेल लगाने के कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर इस माह के अंत तक सभी कार्यों को पूरा करने के लिए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को निर्देशित किया। उन्होंने अवैध जल कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।
जिले में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से आमजन को मिले इसे लेकर जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को बिजली लाइनों में सुधार, ट्रांसफार्मर स्थापित एवं बदलने संबंधी कार्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि विद्युत आपूर्ति में बाधा आने पर एफआरटी कार्मिक सेफ्टी संसाधनों को पहन कर ही कार्य करें। इसकी शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित हो। पीएचईडी को दिए जाने वाले विद्युत कनेक्शनों को प्राथमिकता से पूरा करें। साथ ही, लोड शेडिंग के कारण पेयजल विभाग के पंप हाउस को पानी स्टोरेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसे लेकर दोनों विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि लंबित घरेलू एवं कृषि कनेक्शनों की पेंडेंसी को खत्म करंे।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि भीषण गर्मी एवं हीटवेव को ध्यान में रखते हुए पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित रखे। किसी भी चिकित्सा संस्थान में जांच, दवा एवं उपचार से संबंधित व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रहे। साथ ही, पंखे, कूलर, एसी एवं वॉटर कूलर क्रियाशील रहे। समय रहते आवश्यक संसाधनों की खरीद एवं मेंटीनेंस सुनिश्चत किया जाएं। इसके लिए आरएमआरएस में उपलब्ध राशि का नियमानुसार उपयोग किया जाएं। सभी अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्थाएं, जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
इसके साथ ही, जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा को गौशालाओं में चारे-पानी की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। एसीईओ ललित कुमार को मनरेगा श्रमिकों के लिए छाया-पानी की व्यवस्था एवं आवश्यक दवाईयों को नरेगा स्थल पर पर्याप्त मात्रा में रखने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम रामरतन सौंकरिया, उपखंड अधिकारी हुक्मीचंद रोहलानिया एवं जिला कलेक्टर के निजी सहायक अरविंद पाटीदार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *