राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला मंत्री ओमप्रकाश टेलर ने बताया की हाल ही ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक 29/03/24 से 31/03/24 तक आयोजित 23 वें नेशनल पैरा तैराकी टूर्नामेंट में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए रामपुरा डाबड़ी जयपुर निवासी दिव्यांग शिक्षक अजय देवंदा पुत्र नानू राम देवंदा ने कांस्य पदक जीतकर जयपुर जिले का नाम रोशन किया है। ओमप्रकाश टेलर ने बताया की शिक्षक दिव्यांग शिक्षक अजय देवंदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांदरसर गोविंदगढ़ जयपुर में विशेष शिक्षक लेवल प्रथम के रूप में पदस्थापित है। टेलर ने बताया की दिव्यांग शिक्षक अजय देवंदा पिछले तीन वर्षों में राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में 8 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 3 कांस्य पदक सहित अब तक कुल 15 पदक जीत कर राज्य का नाम रोशन कर चुके है। राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी इनकी उपलब्धियों और लगन को देखकर तैराकी खेलों की तैयारी हेतु इनकी प्रतिनियुक्ति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय करतारपुरा जयपुर में कार्य व्यवस्थार्थ करके लगातार प्रोत्साहन प्रदान किया है। अजय देवंदा ने बताया कि मेरी सफलता में शिक्षा मंत्री के साथ ही विभागीय अधिकारीगण जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, माध्यमिक जयपुर शहर,ग्रामीण और राजस्थान तेरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी हिम्मत सिंह गुर्जर राजस्थान टीम के कोच दीनदयाल सिंह राजावत, व्यक्तिगत कोच लक्ष्मी नारायण वर्मा,महावीर सिंह मीना, शारीरिक शिक्षक एंव ओम प्रकाश टेलर जिला मंत्री जयपुर ग्रामीण राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के सहयोग एंव प्रोत्साहन द्वारा और मेरे माता-पिता मेरे परिवार जनों का विशेष सहयोग व प्रोत्साहन रहा है। दिव्यांग शिक्षक की उपलब्धि पर पीटीआई जगदीश शर्मा, प्रमोद बैरागी, सुभाष तिवारी, सूरजमल बुनकर एवं गोपाल मीणा सहित कई शिक्षकों ने खुशी जताई है।
पैरा तैराकी नेशनल टूर्नामेंट मे दिव्यांग शिक्षक अजय देवंदा ने जीता कांस्य पदक।
ram


