दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र बनवाने में नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी: एडीएम

ram

कोटा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए गठित जिला स्तरीय समितियों की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) कृष्णा शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उप निदेशक सविता कृष्णिया ने विभिन्न समितियों के कार्यों की जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नशा मुक्ति कार्यक्रम पर जोर देते हुए कहा कि कोचिंग क्षेत्र के इच्छुक छात्रों को भी इस अभियान में शामिल कर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि नशा केवल समाज ही नहीं, बल्कि राष्ट्र के लिए भी घातक है। इसलिए, बच्चों को मानसिक रूप से इतना मजबूत बनाया जाए कि वे कभी नशे की ओर न जाएं।
दिव्यांग अधिकार समिति के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि 20 सितंबर से समाजिक न्याय एवं अधिकारिता द्वारा आयोजित शिविरों में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक उपस्थित रहें और सभी आवश्यक उपकरण व जांच सुविधाएं पहले से उपलब्ध कराई जाएं। साथ ही, उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को एक दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिया, जो चिकित्सा, शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के साथ समन्वय कर दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रक्रिया को सुगम बनाए।
वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण मामलों के संबंध में उन्होंने कहा कि परिवादों की सुनवाई दैनिक आधार पर की जाए और परिवारों की काउंसलिंग के माध्यम से समस्याओं का समाधान निकाला जाए। उन्होंने वृद्ध आश्रमों व अन्य छात्रावासों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त कलक्टर ने लीड बैंक मैनेजर और अनुजा निगम को भी निर्देश दिए कि जब भी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शिविर आयोजित हों तो उनमें बैंक और अनुजा निगम के काउंटर भी लगाए जाएं ताकि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।
उन्होंने कहा कि स्वाधार गृह में महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने पर भी बल दिया जाए एवं रोजगार पाने में उनका उचित मार्गदर्शन भी किया जाए। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को सिलिकोसिस जांच के लिए नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मजहर इमाम, जिला शिक्षा अधिकारी के.के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *