पाली। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार दिव्यागजनों को जिले में दिव्यांगजन पंजीयन पोर्टल ’’स्वावलम्बन पोर्टल’’ पर दिव्यांगजनो का पंजीकरण करवाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड जारी करने व दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढाने के लिये (पंचायत समितियों में) उनके लाभार्थ शिविर आयोजित किए जा रहे है ,जो 30 सितम्बर तक आयोजित किये जायेंगे।
11 सितम्बर, बुधवार को मारवाड जंक्शन पंचायत समिति में शिविर आयोजित होगा
शिविर 11 सितम्बर को मारवाड जंक्शन पंचायत समिति में आयोजित किया जायेगा। जिसका समय सुबह 10 से शाम 6 बजें तक है।शिविर में मारवाड़ जंक्षन 11 सितम्बर को पंचायत समिति, मारवाड़ जंक्शन में आयोजित होगा । जिसमे उपखण्ड स्तर पर शिविर आयोजन संबंधित उपखण्ड अधिकारीके पर्यवेक्षण में किया जायेगा व संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी तथा चिकित्सा विभाग के ब्लॉक स्तर अधिकारी सहायक नोडल रहेगे व शिविर के सफल आयोजन के लिये संबंधित सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी संबंधित विकास अधिकारीगण, चिकित्सा अधिकारीगण व अन्य विभागां से समन्वय स्थापित करेगे व साथ ही दैनिक रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में तैयार करेगे। शिविर मे चिकित्सा विभाग के मेडिकल बोर्ड के चिकित्सक के साथ ही अन्य संबंधित विभागों यथा महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , नगर परिषद्/नगर पालिका व अन्य विभागों के कार्मिक व अधिकारियों शिविर में उपस्थित रह कर दिव्यांगजन से संबंधित कार्यो का निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करने के साथ ही दिव्यांगजनों का विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्र/स्वयं के द्वारा स्वः पंजीयन किये जाने के संबंध मे भी जानकारी प्रदान करेगें।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक जेपी अरोडा ने बताया कि रोहट 20 सितम्बर को पंचायत समिति, रोहट ,सुमेरपुर 23 सितम्बर को पंचायत समिति, सुमेरपुर, सोजत 25.सितम्बर को पंचायत समिति, सोजत पाली30 सितम्बर को पंचायत समिति, पाली मे आयोजित किये जायेंगे।
मारवाड जंक्शन में दिव्यांगजन कैंम्प बुधवार को
ram


