बूंदी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 8 मार्च (द्वितीय शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाइन भी किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सरिता मीणा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए 13 फरवरी को मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण क्र.सं. 1 व 2 बूंदी में लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मेडिकल कैम्प का आयोजन मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण क्र.सं.1 पर प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस मेडिकल कैम्प में मोटर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के अक्षमता प्रमाण-पत्र बनाये जायेंगे।
उन्होंने आमजन से अपील की हैं कि इस मेडिकल कैम्प का लाभ उठायें। 13 फरवरी को आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प में मेडिकल टीम द्वारा बनाये जाने वाले अक्षमता प्रमाण-पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से 21 फरवरी से प्राप्त कर सकते हैं।
13 फरवरी को आयोजित होने वाले मेडिकल कैम्प में बनेंगे मोटर वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के अक्षमता प्रमाण-पत्र
ram


