चूरू पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगता शिविर आयोजित किया गया

ram

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में मंगलवार को चूरू पंचायत समिति परिसर में दिव्यांगता शिविर आयोजित किया गया। एसजेईडी डीडी नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में विशेष योग्यजन व्यक्तियों को सहायक अंग उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए शिविर में उपस्थित विशेष योग्यजन व्यक्तियों से अर्जुन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को संबल प्रदान करने की दृष्टि से 20,000 (बीस हजार) रुपये तक के सहायक अंग उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु अर्जुन पोर्टल एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए स्वावलंबन पोर्टल पर नवीन आवेदन/लम्बित आवेदनों के निस्तारण, दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराए जाने हेतु दिव्यांगता शिविर जिले की प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे हैं।

सहायक शिविर प्रभारी व ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि शिविर में 13 दिव्यांगों के रोडवेज पास, 07 दिव्यांगों के मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र, सहायक अंग उपकरण हेतु 31 दिव्यांगों के अर्जुन पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन, 12 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड हेतु आवेदन किया गया। शिविर में विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सागर बिजारणियां, डॉ भीखमचंद, डॉ सुनील कुमार, डॉ नेहा चौधरी, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से सुमेर सिंह, कुलदीप आलड़िया, छात्रावास अधीक्षक नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *