‘अज्ञात और आधिकारिक विदेश यात्रा में फर्क’, सुधांशु त्रिवेदी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला

ram

नई दिल्ली। कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी दौरे की लिस्ट शेयर की गई है। कांग्रेस के इस पोस्ट को लेकर भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार किया है। सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक प्रभाव, शक्ति और स्वीकार्यता बढ़ रही है। प्रधानमंत्री मोदी के इस विराट व्यक्तित्व और भारत के इस वैश्विक व्यापक प्रभाव को देखकर कांग्रेस पार्टी की निराशा और कुंठा निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा को लेकर हास्यास्पद और निंदनीय पोस्ट किया गया है। जो पार्टी इतने समय तक सत्ता में रही है, उसे पता होना चाहिए कि आधिकारिक विदेश यात्रा और अज्ञात विदेश यात्रा के बीच बड़ा अंतर है।
सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जिस तरह विदेश में जाते हैं कि उनके सुरक्षाकर्मियों को भी इसकी जानकारी नहीं होती, जबकि प्रधानमंत्री आधिकारिक यात्रा पर जाते हैं। देश के काम से जाते हैं और हर क्षण की जानकारी होती है। उनकी यात्रा ऐसे समय में रखी जाती है कि अधिकतर समय सोने के लिए उपयोग हो सके।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि राहुल गांधी के अलावा देश के कितने नेता प्रतिपक्ष इतनी बार विदेश यात्रा पर गए हैं। हर संसद के सत्र के बाद उनकी विदेश यात्रा होती है। उन्होंने पूछा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को कितनी बार विदेश जाते देखा? इससे पहले अधीर रंजन चौधरी नेता प्रतिपक्ष थे, वे कितनी बार विदेश गए?
उन्होंने पूछा कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज कितनी बार विदेश यात्रा पर गईं? यहां तक कि सोनिया गांधी कितनी बार विदेश यात्रा पर जाती हैं? इनमें से कोई भी नेता प्रतिपक्ष विदेश में जाकर भारत के विरोधियों के साथ बैठकर देश का दुष्प्रचार करता हुआ कभी नजर नहीं आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *