जयपुर में ट्रेलर का डीजल टैंक फटा, मौत

ram

जयपुर। जयपुर में वेल्डिंग करते समय एक ट्रेलर का डीजल टैंक फटने से आग लग गई। धमाके के साथ ट्रेलर में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से वेल्डिंग करने वाले दुकानदार की मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर ड्राइवर का इलाज चल रहा है। करधनी थाने में शनिवार को मृतक के भतीजे ने लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज करवाया है।

ASI जगदीश प्रसाद ने बताया- मृतक अब्बास हुसैन (45) संजय नगर-बी झोटवाड़ा के रहने वाले थे। वह करीब 4 साल से कनकपुरा कंटेनर डिपो के पास लक्ष्मी नगर में अगवान फेब्रिकेशन एंड रोलिंग शटर के नाम से शॉप करते थे। 13 जून को दोपहर वह परिचित दौलतराम कुमावत के साथ दुकान पर बैठे थे।

दोपहर करीब 3 बजे दुकान के बाहर एक ट्रेलर आकर रुका। नीचे उतरकर आए ड्राइवर ने ट्रेलर में वेल्डिंग करने के लिए कहा। दुकानदार अब्बास हुसैन ने ड्राइवर को ट्रेलर की बैटरी के तार और डीजल टैंक का ढक्कन खोलने के बाद बताने के लिए कहा। कुछ देर बाद ट्रेलर ड्राइवर ने बैट्री के तार और डीजल टैंक का ढक्कन खोलना बताया।

धमाके साथ फटे डीजल टैंक से लगी आग

विश्वास में अब्बास हुसैन ने बिना चैक किए वेल्डिंग करना शुरू कर दिया। वेल्डिंग करते समय अचानक ट्रेलर की बैटरी में आग लग गई। आग डीजल टैंक तक पहुंच गई। जो धमाके साथ फट गया। आग ने ट्रेलर को अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकानदार अब्बास हुसैन और ट्रेलर ड्राइवर बुरी तरफ झुलस गए।

हादसे की सूचना पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर झुलसी हालत में दोनों को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन ट्रेलर जलकर कबाड़ में बदल गया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 17 जून को दुकानदार अब्बास हुसैन की मौत हो गई। घायल ट्रेलर ड्राइवर को इलाज चल रहा है। मृतक के भतीजे मोहम्मद साकिब ने ट्रेलर ड्राइवर की लापरवाही के चलते मौत होने का आरोप लगाते हुए करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *