डीडवाना। उपखंड के नजदीकी ग्राम पावटा के गिरवरसिंह राठौड़ को एनआईए मे उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए डीजी डिस्क गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया है।राठौड़ के बचपन के सहपाठी रहे अमरीश माथुर से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के पावटा निवासी सेवानिवृत कमाण्डेंट स्व.किशोर सिंह राठौड़ के सुपुत्र गिरवर सिंह राठौड़ लम्बे समय से राष्ट्रीय जांच दल (एनआईए) मे उप निरीक्षक पद पर कार्यरत है,राठौड़ को इससे पूर्व 2016 में एनआईए डीजी डिस्क सिल्वर एव 2022 मे राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है, उल्लेखनीय है राठौड़ सशस्त्र बलों में रहते हुए अब तक सौ से अधिक सम्मान प्राप्त कर चुके हैं जो अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है।राठौड़ ने अपनी सेवाओं के दौरान अनेकों छापेमारियों मे भागीदारी निभाई है, गैंगस्टरों, आंतकवादियों, मादक पदार्थ तस्करों, मानव तस्करियों, संदिग्ध व्यक्तियों आदि पर समय समय एनआईए द्वारा की गई कार्रवाईयों राठौड़ अग्रणी भूमिका में रहे है। राठौड़ की इस उपलब्धि पर उनके सेवानिवृत भाई ईश्वर सिंह राठौड़, पुत्र डॉ राजवेन्द्र सिंह राठौड़, पुत्री दीपिका राठौड़, राजवीर सिंह शेखावत, सहपाठी अमरीश माथुर, सुरेश योगी, सन्दीप टाक, संजय गोयल आदि ने जहाँ हर्ष व्यक्त करते हुई खुशी जाहिर की है,वहीं रघुनाथ सिंह, शंकर सिंह, सहित पावटा के ग्राम वासियों ने बधाईयाँ प्रेषित की है।

डीडवाना के लाल को मिला डीजी डिस्क का गोल्ड
ram