डीडवाना। जिले के नजदीकी ग्राम तीतरी में एक युवक की पानी के होद में गिरने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है,मिली जानकारी अनुसार महेश सोनी पुत्र ताराचंद उम्र 25 वर्ष निवासी तीतरी थाना निम्बी जोधा कि घर में बने पानी के होद में पैर फिसलकर गिर जाने की वजह से मौत हो गई है, युवक का पैर फिसल कर होद में गिरने की सूचना पर युवक को होद से बाहर निकाला गया,एव निजी वाहन की सहायता से तुरंत डीडवाना शहर के राजकीय बांगड जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार जारी किया एवं उपचार करते हुए उसका चेकअप करते हुए,चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया,वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है,पुलिस मौके पर पहुंची है,एवं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

डीडवाना : पानी के भरे होद में गिरने से युवक की हुई मौत
ram


