डीडवाना। झुंझुनूं में चल रही 69 वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता कराटे में कराटे की अंडर 19 गर्ल्स कैटेगरी 60 कि.ग्रा. भार में डीडवाना जिले की मारवाड़ स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी मंजू पुत्री अर्जुनसिंह ने गोल्ड मैडल प्रियांशी भाटी ने ब्रॉन्ज मैडल जीतकर अपने परिवार शेखावाटी स्कूल मौलासर मारवाड़ स्पोर्ट्स एकेडमी तथा जिले का नाम रोशन किया। जिला बनने के बाद पहली बार कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया मंजू मौलासर स्थित शेखावाटी पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा है।इस अवसर पर डीडवाना पहुंचने पर डॉ. सोहन चौधरी डॉ. बजरंग सिंह जोधा ओमजी सोलंकी , रामकिशन खिचड़, शिशुपाल चौधरी, राहुल भाकर, प्रेमाराम, राजेश डोडवाड़िया,अब्दुल रहीम, नानू सिंवर, करण गुर्जर, शिवराज नोजल, दिलीप बिडियासर, बाबू, जितेंद्र पूनियां, डी.आर.जाखड़, दामोदर होलानी, सुखानंद स्वामी, इकबाल लोहार, मकसूद पठान, अशोक दादली, ने स्वागत किया।

डीडवाना : 69 वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
ram