डीडवाना। उपखंड के नजदीकी ग्राम थेबड़ी के पास एक हादसा हुआ जिसमे एक महिला की मौत हो गई।जानकारी अनुसार छोटीदेवी पत्नी लालाराम उम्र 45 वर्ष हाल निवासी आडका बास थेबड़ी ग्राम में स्थित अपने खेत से कृषि कार्य कर वापस बाइक से डीडवाना की तरह आ रहे थे,इसी दौरान थेबड़ी से आगे निकलते ही महिला बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गई,घायल महिला को परिजन तुरंत निजी वाहन से अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार शुरू किया उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया,वही घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची,एवं सारी घटना की जानकारी लेकर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।

डीडवाना : बाइक से गिरी महिला हुई मौत
ram


