डीडवाना। शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल के सामने नागौर रोड जाने वाले मार्ग पर एक टेंपो अचानक पलटी खा गया।टेंपो पलटी खाने की वजह से टेंपो में सवार शीशपाल उम्र 60 वर्ष एवं टेंपो चालक फूल मोहम्मद घायल हो गए।घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल में ले जाया गया।जहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार जारी करवाया।जानकारी अनुसार टेंपो चालक सवारियां लेकर नागौर रोड की तरफ जा रहा था।इसी दौरान रॉन्ग साइड एक बाइक चालक आ जाने की वजह से उसे बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।पलटी खाने की वजह से टेंपो से धुएं का गुब्बारा उठने लगा और करीब 15 से 20 मिनट तक धुएं का गुब्बारा उठाता रहा।वहीं टेंपो पलटी खाने की वजह से मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई।एवं टेंपो में सवार चार सवारी में से एक सवारी टेंपो चालक को चोट लगी।जिन्हें स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार कराया।अन्य किसी तरह की कोई बड़ी जनहानी बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।अचानक यह टेंपो पलटी खाया पलटी खाने की वजह से हर तरफ धुएं का गुब्बारा उठ गया। और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

डीडवाना : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टेंपो खाया पलटी, पलटी खाने से उठा धुएं का गुब्बारा
ram


