डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के बालिया पुलिया से नीचे उतरते समय एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हो गया,जिसे निजी वाहन की सहायता से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया,जहां पर चिकित्सकों के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार जारी किया गया, जानकारी अनुसार व्यक्ति जलालुद्दीन निवासी रामसाबास अपनी बाइक से अपने गांव की ओर जा रहा था,इसी दौरान बालिया में बने पुलिया से नीचे उतर रहा था, पुलिया से नीचे उतरते समय बाइक के सामने अचानक मवेशी आ गया,मवेशी आ जाने की वजह से बाइक सवार अनियंत्रित हो गया,एवं बाइक से नीचे गिर गया,नीचे गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को स्थानीय लोगों ने तुरंत अपने निजी वाहन की सहायता से राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों के द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार जारी किया गया।

डीडवाना : बालिया पुलिया से नीचे उतरते समय मवेशी आने से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार हुआ घायल
ram