– स्टेट आइस स्केटिंग में राजस्थान का बेहतर प्रदर्शन
– चयनित खिलाड़ी जाएंगे कोरिया नीदरलैंड
डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के नजदीकी छोटे से ग्राम सेवा के एक मासूम बच्चे ने वह कारनामा कर दिखाया है,जो कारनामा हर बच्चा करना चाहता है, और आगे बढ़ना चाहता है।स्टेट आइस स्केटिंग में राजस्थान का बेहतर प्रदर्शन रहा है,इस प्रदर्शन में छोटे से गांव के बालक विवानसिंह राठौड़ ने भी हिस्सा लिया है,गोल्ड मेडल जीता है,गोल्ड मेडल जीतने से पूरे क्षेत्र में हर्ष खुशी की लहर है,अब विवानसिंह आगे खेलने के लिए कोरिया नीदरलैंड जाएगा।जानकारी अनुसार गुरुग्राम में चतुर्थ राजस्थान स्टेट आइस स्केटिंग कैम्प प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आइस स्केटिंग फाउंडेशन ऑफ राजस्थान और द इंडियन फाउंडेशन ऑफ आइस एंड रोलर स्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें राजस्थान के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों को कोरिया नीदरलैंड भेजा जाएगा।जिसमे सेवा ग्राम का गोल्ड मेडल जीतने वाला विवानसिंह राठौड़ भी शामिल है।

डीडवाना : सेवा ग्राम के विवानसिंह राठौड़ ने जीता गोल्ड
ram


