डीडवाना : कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिलाध्यक्ष की चयन के लिए प्रभारी का दौरा

ram

– AICC जिला प्रभारी डॉ अम्मी याजनीक, विधायक गणेश घोघरा, सुशील पारीक और जाहिदा शबनम कांग्रेस कमेटियों से किया वन टू वन
डीडवाना। जिला मुख्यालय पर कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर कांग्रेस कमेटियों के साथ वन टू वन संवाद करने पहुंची AICC प्रभारी अम्मी याजनिक मीडिया के सवालों से घिरती नजर आईं,कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और नव सृजित जिलों में कांग्रेस अध्यक्षों के चयन के लिए AICC द्वारा नियुक्त प्रभारी समिति आज डीडवाना के दौरे पर रही जहाँ सभी कांग्रेस कमेटियों से वन टू वन संवाद किया गया और एक मजबूत कांग्रेस जिलाध्यक्ष के चयन के लिए कमेटियों के विचार जाने गए।वहीं संवाद के बाद AICC प्रभारी ने मीडिया से संवाद किया जिसमें कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर घिरती हुई नजर आईं।प्रभारी ने पहले तो मीडिया पर ही यह आरोप लगा दिया कि आप यह सवाल केवल हमसे ही क्यों करते हैं जबकि भाजपा से यह सवाल कोई नहीं करता और वहां किसी प्रकार का लोकतंत्र नहीं है तो यह सवाल ही बेमानी है और गुटबाजी को नकार दिया लेकिन स्थानीय स्तर पर हो रही गुटबाजी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति को महत्वाकांक्षा होती है और एक एक पद के लिए कई दावेदार हैं ऐसे में सोशल मीडिया में सब कुछ आ जाता है जिसको लोग गुटबाजी का नाम से देते हैं।इससे पहले प्रभारी ने मीडिया को बताते हुए कहा कि राहुल गांधी चाहते हैं कि जिलाध्यक्ष मजबूत होंगे तभी संगठन मजबूत होगा क्योंकि एक मजबूत जिलाध्यक्ष ही स्थानीय मुद्दों को उठा सकता है और आम जनता की आवाज बन सकता है इसीलिए सभी जिलाधक्षों के चयन के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।जिसके लिए हम यहां आए हैं और समस्त कमेटियों से संवाद करके इसकी रिपोर्ट AICC को देंगे उसके बाद AICC जल्द नए अध्यक्षों का चयन करके घोषणा करेगी। कार्यक्रम में AICC जिला प्रभारी डॉ अम्मी याजनीक, विधायक गणेश घोघरा, सुशील पारीक और जाहिदा शबनम के साथ डीडवाना पूर्व विधायक चेतन डूडी, जिलाध्यक्ष जाकिर गेसावत, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया, कुचामन के पूर्व विधायक महेंद्र चौधरी PCC सदस्य राहुल भाकर कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह चौधरी के साथ सभी AICC सदस्य और पीसीसी सदस्यों के साथ जिले कि समस्त कमेटियों के कार्यकर्ताओं के अलावा स्थानीय कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *