डीडवाना। थाना पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त के दौरान कारवाई करते हुए।संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए दो गैरसायलान को गिरफ्तार कर कब्जे से चांदी के पांच छोटे बिस्कुट पीतल की चुड़ीयों को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जप्त किया गया।राजेन्द्र सिंह थानाधिकारी, पुलिस थाना डीडवाना के निर्देशन में रात्रीकालीन गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों के कब्जे से एक किलो 126 मिलीग्राम चांदी के पांच बिस्कुट व पीतलनुमा धातु की चुडिया वजन 30.500 मिलीग्राम को धारा 106 बीएनएसएस में जप्त किया गया व संदिग्ध युवकों को धारा 128, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।रात्रि गश्त के दौरान छोटूराम मय जाप्ता आधार मॉल डीडवाना के पास पहुंचे तो दो शख्स संदिग्ध अवस्था में घुमते हुऐ दिखे जिन्होने पुलिस पार्टी को देखकर अपनी उपस्थिती छुपाने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने दोनो को निरूद्ध कर तलाशी ली तो उनके बैग में एक किलो 126 मिलीग्राम चांदी के पांच बिस्कुट तथा पीतलनूमा धातु की चुडियां जिनका वजन 30.500 मिलीग्राम मिले। उक्त सामग्री के बारे में गैर सायलान से वैध बिल चाहा गया तो दोनों के पास कोई कागजात नहीं पाये गये जिस पर उक्त बांदी को मौके पर धारा 106 बीएनएसएस में जप्त कर दोनो गैर सायलान को धारा 128, 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। गैर सायलान से जप्त चांदी कहा से लाये व कहा ले जा रहे थे, के संबंध में जांच की जा रही है।पुलिस ने उतम् दोलाई पुत्र पांचो दौलाई, जाति दौलाई बंगाली, उम्र 30 साल, निवासी नांदीपुर झालका, जिला पश्चिम मोदिनीपुर श्रीकांत पुत्र हरेन्द्रई, जाति बंगाली, उम्र 38 साल, निवासी राजनोगर, जिला पश्चिम मोदिनीपुर पश्चिम बंगाल हाल जयपुर को गिरफ्तार किया गया।

डीडवाना : संदिग्ध अवस्था में घुमते पाये जाने पर दो गैरसायलान को किया गिरफ्तार
ram


