डीडवाना। शहर के लाडनूं रोड की तरह बने आरओबी से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से दो युवक नीचे गिर गए,जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवक रामाकिशन पुत्र खेमाराम उम्र 35 वर्ष देवाराम पुत्र शंभू राम उम्र 23 वर्ष राकेश पुत्र दुलाराम उम्र 24 वर्ष निवासी रिंगन समना अपनी बाइक से अपने गांव से डीडवाना आए,एव लाडनूं रोड़ पर बने आरओबी से रिंग रोड की तरफ जा रहे थे,इसी दौरान आरओबी पर चढ़ने के बाद अचानक मोड आ जाने की वजह से बाइक पर सवार तीनों युवक हादसे का शिकार हो गए,जिनमें से एक युवक आरओबी पर ही गिर गया, दो युवक आरओबी से नीचे गिर गए,जिसकी वजह से नीचे गिरे हुए युवक देवाराम राकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई,एवं रामाकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना की जानकारी तुरंत लोगों ने पुलिस को दी,पुलिस मौके पर पहुंची, सारे घटनाक्रम की जानकारी ली,एव घायल रामाकिशन को 108 एंबुलेंस की सहायता से तुरंत शहर के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां पर चिकित्सकों ने उसका उपचार जारी किया,एवं निजी वाहन की सहायता से दोनों मृतकों के शवों को पुलिस अस्पताल लेकर आई एव शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया,एवं घटना की जानकारी परिजनों को दी,जिस पर परिजन पहुंचे,उसके बाद पुलिस के द्वारा अपनी आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

डीडवाना : आरओबी से नीचे गिरे दो बाइक सवार हुई मौत, पुलिस पहुंची मौके पर शवों को लाया गया अस्पताल रखवाया मोर्चरी में
ram