– अघोषित पार्किंग की वजह से नहीं निकल सकती एम्बुलेंस
– मरीजो को इमरजेंसी में एंबुलेंस लाने ले जाने में हो रही परेशानी
डीडवाना। जिला मुख्यालय के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल के रेलवे स्टेशन की तरफ स्थित गेट के बाहर सैकड़ो की संख्या में मोटरसाइकिल बाहर गेट के खड़ी है, जिसकी वजह से अंदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को वह इमरजेंसी में आने वाले एंबुलेंस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है,बाइक चालक पार्किंग का पैसा बचाने के चक्कर में द्वारा के बाहर ही अपनी मोटरसाइकिल लगाकर इधर-उधर चले जाते हैं,जिसकी वजह से अस्पताल के कार्मिकों सहित एंबुलेंस चालको अंदर इमरजेंसी में आने वाली एंबुलेंस को वह मरीजो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,लेकिन इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है,बांगड़ जिला अस्पताल में पार्किंग की व्यवस्था बनी हुई है,जिसके लिए शुल्क निर्धारित किया गया है,उस शुल्क से बचने के लिए बाइक चालक अस्पताल के बाहर अपनी बाइक को खड़े कर जाते हैं,जिसकी वजह से अस्पताल में कोई आसानी से इमरजेंसी हो जाए तो एंबुलेंस आ नहीं सकती है,जिसकी वजह से भारी परेशानियां हो रही है,वहीं कई ऑटो चालक भी ऐसे हैं,जो अस्पताल के इस द्वार के बाहर अपने ऑटो लगाकर खड़े हो जाते हैं,जिसकी वजह से भी काफी परेशानियां हो रही है,वहीं अस्पताल की दीवार के पास में सैकड़ो ढाबे ऐसे लगे हुए हैं,एक ढाबे के आगे एक ढाबा ढाबे के आगे ठेला ऐसे लगाकर कब्जा लोगों ने कर रखा है,पूरे अस्पताल के बाहर आसपास क्षेत्र की व्यवस्थाओं को बदहाल कर रहा है,लेकिन इन व्यवस्थाओं को सुधारने को लेकर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए,सुबह से शाम तक यही हालात बने रहते हैं,जिसकी वजह से यहां पर ट्रैफिक भी कई बार जाम हो जाता है,एंबुलेंस भी खड़ी रह जाती है, इमरजेंसी केस के मामले में लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।

डीडवाना : बांगड़ अस्पताल के बाहर बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, अस्पताल के गेट के बाहर खड़ी सैकड़ो मोटरसाइकिल
ram


