डीडवाना : तीन दिवसीय चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा का समापन, तीन दिवसीय परीक्षा में 42048 में से 37150 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी

ram

डीडवाना। जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा का समापन हुआ, परीक्षा 19 सितम्बर से 21 सितम्बर तक आयोजित हुई, 18 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में परीक्षा आयोजित हुई,प्रथम पारी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई है,इस परीक्षा में प्रति पारी 7 हजार 8 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड है,प्रथम दिन दोनों पारियों में 14016 परीक्षार्थियों में से 12336 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है,द्वितीय दिन 14016 में 12380 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी,तीसरे दिन प्रथम पारी में 7008 परीक्षार्थियों में से 6224 परीक्षार्थी उपस्थित रहे हैं,784 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं,इसी तरह द्वितीय पारी में 7008 परीक्षार्थियों में से 6210 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,798 अनुपस्थित रहे,इसी तरह दोनों पारियों में 14016 में 12434 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,तीन दिवसीय परीक्षा जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। तीन दिवसीय परीक्षा के छ पारियों में 42048 में से 37150 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *