डीडवाना। उपखंड के नजदीकी ग्राम पंचायत प्यावा के ग्रामीणों के द्वारा सूअरों से निजात दिलाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौपा है।ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि ग्राम प्यावा में किसानों द्वारा बोई गई फसलों को सूअर द्वारा बहुत ज्यादा तादाद में नष्ट किया जा रहा है, जिससे किसान बहुत ज्यादा परेशान है, सभी किसानों की मांग है कि प्रशासन इन सूअरों को पकड़कर राहत दिलाए, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द जंगली सुअरों से निजात दिलाई जाए, ताकि किसान राहत की सास ले सके और अच्छी फसल अच्छी पैदावार हो सके ज्ञापन देने वालो में सरपंच प्रतिनिधि बिरमा राम अडानिया जवानाराम रामुराम पन्नाराम रामप्रसाद रूपाराम मांगीलाल गिरधारिराम चेलाराम राजेंद्र सिंह क़यामसिंह रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।

डीडवाना : सूअरों से किसानों को निजात दिलाने की मांग सोपा ज्ञापन
ram


