डीडवाना। शहर के पाटन चौराहा पर एक स्कूटी सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया।जानकारी अनुसार स्कूटी सवार बलराज सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सिंघाना अपनी स्कूटी अपने गांव की और जा रहे थे।इसी दौरान अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर बलराजसिंह स्कूटी से नीचे गिरकर घायल हो गया।घायल होने की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को दी।जिस पर 108 के पायलट राकेश बिजारणियां ईएमटी अमरसिंह प्रजापत तुरंत 108 लेकर मौके पर पहुंचे।एव घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को राजकीय बांगड जिला अस्पताल पहुंचाकर घायल का प्राथमिक उपचार जारी करवाया गया।

डीडवाना : पाटन चौराहे पर अनियंत्रित होकर गिरा स्कूटी सवार हुआ घायल 108 से पहुंचाया अस्पताल
ram


