– गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को हो रही परेशानी
डीडवाना। जिला मुख्यालय की सड़के अब गड्ढों में तब्दील होने लग चुकी है, शहर के विभिन्न गली मोहल्ले में मुख्य सड़क मार्गों पर सड़कों में अब बड़े-बड़े गड्ढे होने लग चुके हैं, गड्ढों की वजह से आमजन काफी परेशान है, वहीं वाहन चालक भी परेशान है,पैदल चलने वाले राहगीरों को भी गड्ढों की वजह से हर समय हादसे का डर सताता रहता है, कई गड्ढे छोटी स्थिति में है तो कई गड्ढे बड़ी स्थिति में हो चुके हैं,और बारिश के पानी के जल भराव की वजह से यह गड्ढे और बड़े होते जा रहे हैं,इन गड्ढों की वजह से कभी भी कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है,प्रशासन को आवश्यकता है कि समय पर इन गड्ढों की मरम्मत करवाई जाए ताकि किसी तरह की कोई दुर्घटना ना हो।

डीडवाना : गड्ढों में तब्दील होने लगी जिला मुख्यालय की सड़के
					ram				
			
			
 

