– हादसे में महिला की हुई मौत एक युवक बच्ची हुई घायल
डीडवाना। जिले के छोटी खाटू से बड़ी खाटू जाने वाले कसारी रोड नायरा पेट्रोल पंप से एक डेढ़ किलोमीटर आगे एक सड़क हादसा हुआ।सड़क हादसा बाइक सवार के साथ में हुआ। जहां एक बाइक पर सवार सुमन पत्नी नरसी राम उम्र 30 साल निवासी रुवा नरसी राम पुत्र सूरजा राम उम्र 34 साल निवासी रुवा हर्षिता पुत्री नरसीराम अपने गांव रुवा की ओर आ रहे थे।इसी दौरान उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बाइक पर सवार पति-पत्नी बच्ची वही नीचे गिरकर घायल हो गए।एवं उनकी बाइक खाई में जा गिरी घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।जहां पर सुमन को मृत घोषित कर दिया।वहीं घायल नरसीराम का प्राथमिक उपचार करते हुए डीडवाना रेफर कर दिया। डीडवाना रेफर किए युवक की और गंभीर अवस्था को देखते हुए यहां से चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर कर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

डीडवाना : कसारी रोड पर हुआ सड़क हादसा अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
ram