डीडवाना। स्थानीय राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत “विकसित भारत 2047 थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना और उन्हें कला के माध्यम से विकसित भारत के अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करना था।इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से कैनवास पर उतारा। प्रतिभागियों ने अपने चित्रों में वर्ष 2047 तक भारत को एक मजबूत, आत्मनिर्भर, हरित और तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्र के रूप में चित्रित किया। उनकी रचनात्मकता और अद्भुत कल्पना शक्ति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मनीषा गोदारा ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों में न केवल सकारात्मक सोच को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनमें राष्ट्र निर्माण की भावना को भी मजबूत करती हैं।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. अंतिमा अग्रवाल, आशीष जिंजवाडिया, डॉ. तृप्ति सिंघल सहित अन्य संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रयासों का परिणाम था।

डीडवाना : विकसित भारत 2047 थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
ram


