– जिला कलेक्टर के निर्देशन में आपसी समझाइए से खुला रास्ता
डीडवाना। जिले के नजदीकी ग्राम छोटी खाटू के आगुनता में रायको की ढाणी से गुर्जरों की ढाणी जाने वाला कटानी रास्ता काफी सालों से बंद पड़ा था,रास्ते को लेकर किसानों ने रास्ता खुलवाने की मांग की थी,वहीं इस रास्ते को लेकर विभिन्न न्यायालय में वाद भी चल रहा था,जिसकी वजह से लंबे समय से रास्ता बंद पड़ा था,वाद विवाद समाप्त होने के बाद में जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र ख़डगावत के निर्देशन में छोटी खाटू तहसीलदार के द्वारा आपसी समझाइश के माध्यम से यह रास्ता खुलवाया गया है। छोटी खाटू के ग्राम आगुनता में रायको की ढाणी से गुर्जरों की ढाणी जाने वाला यह कटानी रास्ता है,जो काफी लंबे समय से विवाद की वजह से बंद पड़ा था,जिसका संपर्क पोर्टल पर परिवाद दर्ज होने पर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत के निर्देशन में छोटी खाटू तहसीलदार नृसिंह चारण के आदेश पर पटवारी हल्का गोपालसिंह भु अभिलेख निरीक्षक अर्जुनराम सरपंच द्वारा ग्राम वासियों से आपसी समझाइस कर मौके पर अतिक्रमण हटाया जाकर रास्ते को खुलवाया, रास्ता खुलवाने की वजह से किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं।

डीडवाना : काफी सालों से बंद रास्ते को खुलवाया खिले किसानों के चेहरे
ram


