-200 घरों की बस्ती में 50 घरों में नहीं जल पाता बल्ब
-ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर समस्या से कराया अवगत
डीडवाना। उपखंड क्षेत्र के नजदीकी ग्राम अग़रोट में लंबे समय से बिजली की समस्या चली आ रही है।बिजली की समस्या की वजह से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जानकारी अनुसार ग्राम में 200 घरों की बस्ती है।और इन 200 घरों की बस्ती में 50 घर ऐसे हैं।जिनमें एक बल्ब भी मुश्किल से जल पाता है। इस बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर पुखराज सेन से मुलाकात की है।और मुलाकात कर अपनी समस्या से जिला कलेक्टर को अवगत कराया है।जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान हेतु विद्युत विभाग को निर्देश दिए हैं।और ग्रामीणों को विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलने की बात कही है।ग्राम के ग्रामीण कैलाश पांडर ने बताया कि ग्राम में तीन डीपी की मांग थी।और ग्राम में एक ही डीपी है।जिसकी वजह से बिजली की समस्या चली आ रही है। अगर दो डीपी और ग्राम में लग जाती है।तो यह बिजली की समस्या समाप्त हो जाएगी। 200 घरों की बस्ती में 50 घरों में बल्ब भी मुश्किल से जल पाते हैं।

डीडवाना : अग़रोट ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही बिजली की समस्या
ram


